इस्लाम धर्म के संस्थापक पैगम्बर हजरत मुहम्मद के साथ साथ उनका पूरा परिवार नेक दिली के लिए जाना जाता है। पैगम्बर हजरत मुहम्मद के परिवार का अहम हिस्सा उनके दामाद हजरत अली भी दरियादिली और मोटिवेशनल बातों के लिए जाने जाते हैं। आज उनकी जयंती (जन्म दिवस) के मौके पर पेश हैं उनके मोटिवेशनल Quotes। कौन थे हजरत अली हजरत मुहम्मद की मृत्यु के बाद जिन लोगों ने अपनी भावना से हज़रत अली को अपना इमाम (धर्मगुरु) और ख़लीफा (नेता) चुना वो लोग शिया कहलाते हैं। हज़रत अली, जो मुहम्मद साहब के चचेरे भाई और दामाद दोनों थे, वही हजरत मुहम्मद के उत्तराधिकारी थे। सुन्नी विचारधारा के मुताबिक, हज़रत अली से पहले तीन खलीफ़ा ( हज़रत अबु बक़र, हज़रत उमर, हज़रत उस्मान) हज़रत अली चौथे खलीफा हैं। सुन्नी मुस्लिम अली को (चौथा) ख़लीफ़ा मानते है। 'हजरत अली' के ये Quotes हैं मोटिवेशनल 1. भाई सोना है दोस्त हीरा, सोने में दरार आने पर उसे पिघला कर पहले जैसा बनाया जा सकता है, हीरे में एक भी दरार आ जाए तो वो कभी पहले जैसा नही बन सकता- हज़रत अली 2. नेक लोगों की सोहबत से हमेशा भलाई ही मिलती हे क्यों के.....